-
बीएमसी आयुक्त बीजद का प्रवक्ता बन कर क्यों कर रहे हैं भ्रमित – बाबू सिंह
भुवनेश्वर। चुनाव से ठीक पूर्व बीजद झुग्गियों में रहने वाले लोगों का वोट हासिल रकने लिए पट्टा वितरण करने का नाटक करता है। चुनाव से ठीक पहले नवीन पटनायक को झुगगिय़ों के लोगों का ध्यान आती है। इस बार मुख्यमंत्री द्वारा शुरु किये गये जागा मिशन से राज्य सरकार पूर्ण रुप से बेनकाब हो गयी है। भाजपा के भुवनेश्वर जिलाध्यक्ष बाबू सिंह ने यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर के झुग्गियों का तीन तीन बार सर्वे कर उन्हें घर व पट्टा देने की बात कर चुके हैं, लेकिन यह सारी बातें अखबारों में विज्ञापन के रुप में सीमित है। नवीन पटनायक ने जिस पट्टा का वितरण किया था, वह रद्दी कागज से बढ़कर कुछ नहीं है, यह भुवनेश्वर के झुग्गियों के लोगों को पचा चल चुकी है।
उन्हेंने कहा कि भुवनेश्वर नगर निगम के आयुक् बीजद के प्रवक्ता तौर पर कार्य कर रहे हैं। वह बार-बार कह रहे हैं कि बीएमसी द्वारा लोगों को जमीन का पट्टा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यूनिट-4 में एक व्यक्ति को पट्टा दिया गया था, लेकिन बीएमसी की गाड़ी जाकर उनके घर को तोड़ दिया। यदि बीएमसी अवैध बताकर घरों को तोड़ रही है तो फिर वह कागज का मूल्य क्या है।