-
प्रशासन को दिया तीन दिनों के समय
-
कहा-राजधर्म का पालन करें मुख्यमत्री
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने आरोप लगाया है कि उद्योगपति प्रभाकरन की पत्नी ने कैनाल पर कब्जा कर उसमें मिट्टी भर दिया है। इस कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं आ पा रहा है। इसके खिलाफ किसानों के साथ मिलकर आज अपराजिता ने कब्जाये गये कैनाल की खुदाई।
उनका कहना है कि भुवनेश्वर के निकट डेरास डैम के लघु सिंचाई कैनाल पर कब्जा किया गया है। कैनाल पर कब्जा कर लिये जाने के कारण गिरिंगापुट गांव के किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस गांव के किसानों ने उनके पास शिकायत लेकर आये थे।
उन्होंने कहा कि गांव वालों ने इस बारे में पिछले दो सालों से लगातार व प्रशासन के समक्ष शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात को कोई सुनने वाला नहीं है। आज अपराजिता ने गांव वाले के साथ बातचीत करने के साथ-साथ किसानों के साथ स्वयं वह आज कैनाल गई और उसकी खुदाई की।
अपराजिता ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के बड़े अधिकारी की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह राजधर्म का पालन करें। उन्होंने काहा कि असहास व अपनी बात न कह पाने वाले लोगों को सहायता करना चाहिए न कि उन्हें सताया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह प्रशासन तीन दिनों के अंदर इसे ठीक करें, अन्यथा किसानों के साथ मिल कर इस कैनाल को खोदा जाएगा, ताकि उनके खेत को पानी पहुंच पाये।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
