भुवनेश्वर। राज्य के आबकारी विभाग में कार्यरत आबकारी सब-इंस्पेक्टर के सामर्थ्य में बढ़ोत्तरी के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आबकारी मानुआल के विभिन्न धाना, एनडीपीएस अधघिनियम के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
आबकारी निदेशालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल ने किया। संयुक्त आयुक्त डा दिव्य लोचन महांत, संयुक्त आयुक्त रामचंद्र मिश्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए। राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 48 सब इंस्पेक्टर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
