-
कहा-मैं जो बोलूंगा, मेरा बेटा वही करेगा
भुवनेश्वर। चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय के परिवार में महाभारत शुरू हो गया है। सुरेश राउतराय के पुत्र मन्मथ राउतराय ने कल घोषणा की कि वह कांग्रेस से नहीं, बल्कि किसी और राजनीतिक दल से आगामी चुनाव लड़ेंगे। इसके एक दिन बाद सुरेश राउतराय ने इस पर सफाई दी है।
सुरेश राउतराय ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साल 2024 में मेरा बेटा मन्मथ जटनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट से ही चुनाव लड़ेगा। मैं उसे जो कहूंगा, वह वही करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनके पुत्र को बीजद व भाजपा के नेता भड़का रहे हैं। इस कारण वह इस तरह की बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि वह बात नहीं मानता है, तो मैं उसे पार्टी से निलंबित करने के लिए अनुरोध करुंगा।
उल्लेखनीय है कि मन्मथ राउतराय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह आगामी विधानसभा में वह कांग्रेस के टिकट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। जिस पार्टी के टिकट से जीत कर वह चुनाव क्षेत्र का अधिक भला कर सकेंगे, उसी पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगे। वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसके बारे में जानकारी आगामी अक्टूबर माह में देंगे।