-
पूर्व तट रेलवे क्षेत्राधिकार में आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय ने 16400 लोगों के बीच किया भोजन का वितरण
-
विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ ने 4318 व स्वयंसेवी संस्थाओं ने 2287 लोगों को भोजन कराया
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस आपदा को देखते हुए रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार पूर्व तट रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों पर जरूरतमंदों के बीच सामूहिक रूप से भोजन उपलब्ध कराया है। यह भोजन खुर्दा रोड स्थित इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन /आइआरसीटीसी/ के बेस किचन एवं विशाखापट्टनम में फूड कोर्ट के माध्यम से तैयार किया गया।
पूर्व तट रेलवे के क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ सहित अन्य विभागों जरूरतमंदों के बीच खाना का वितरण किया गया। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं, पूर्व तट रेलवे महिला संगठन, रेल कर्मचारियों आदि भी भोजन वितरण के इस अभियान में सहयोग के लिए सामने आये। जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, आईआरसीटीसी दक्षिण में लेमन राइस, पूर्व में खिचड़ी-चोखा, उत्त्र में कड़ी-चावल का वितरण स्थानीय लोगों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए तैयार कर रहा है।
छह अप्रैल तक आईआरसीटीसी ने खुर्दा रोड स्थित बेस किचन एवं विशाखापट्टनम स्थित फूड कोर्ट से 16400 लोगों के लिए भोजन का वितरण किया। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं जैसे मारवाड़ी युवा मंच, कुमुद पहाड़ सुरक्षा समिति, इकोरवो, संबलपुर इकाई ने भी आरपीएफ के साथ मिलकर संबलपुर, टिटिलागढ़ एवं बलांगीर स्टेशन पर 729 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया। इसके अलावा भुवनेश्वर, कटक, पुरी, ब्रह्मपुर, पारादीप, खुर्धा रोड, विशाखापट्टनम एवं विजयनगरम स्टेशनों में भी आईआरसीटीसी व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट/भोजन आदि का वितरण किया गया।