भुवनेश्वर। मयूरभंज जिले में चालक के संतुलन खोने से एक बस सड़क से नीचे गिर गई, जिससे 10 यात्री सामान्य रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें केसीपुर अस्पताल में भर्ती करा कर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मयूरभंज जिले के बेतनटी थाना क्षेत्र में केसीपुर के निकट जगन्नाथ नामक एक यात्रीवाहक बस जलेश्वर से बारिपदा लौट रही थी। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। इस दौरान चालक के नियंत्रण खोने के कारण बस राजमार्ग से नीचे चली गई। इस बारे में सूचना मिलते ही बेतनटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकाला। बस के चालक का कहना है कि बस का स्टियरिंग जाम हो जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …