-
जांच आयोग की रिपोर्ट को सरकार क्यों नहीं कर रही है सार्वजनिक – भाजपा
भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी हत्या को लेकर गठित जांच आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने पर सवाल उठाया है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिरंची नारायण त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की हत्या को 15 साल पूरे हो गये हैं। उनकी हत्या की जांच को लेकर गठित न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट काफी पहले प्रदान कर दी थी, लेकिन अभी तक इस जांच रिपोर्ट को राज्य सरकार क्यों नहीं सार्वजनिक कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा की पटल पर इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को रखने में क्या समस्या है। इस मामले में राज्य सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग हमेशा से रही है कि इस संबंधी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, लेकिन इस मामले में राज्य सरकार की मंशा ठीक नहीं है। यही कारण है कि वह इसे सार्वजनिक नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि राज्य सरकार स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की सही सुरक्षा का प्रबंध नहीं किया था। यही कारण है कि राज्य सरकार इस रिपोर्ट को छुपा रही है।