-
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
भुवनेश्वर। सनातन धर्म को अपमानित करने वाले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने बुधवार को भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के उपाध्यक्ष दीनबंधु षाड़ंगी ने इस अवसर पर कहा कि भारत की मिट्टी, पानी, हवा में सनातन काल से सनातन विद्यमान है। इसके बिना भारत की कल्पना ही नहीं की जा सकती। उदयनिधि ने सनातन को बीमारी से तुलना करने के साथ-साथ इसे समाप्त करने की बात कही है। भारत व भारत के लोगों के खिलाफ इससे बड़ी घृणा कोई हो नहीं सकती।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर से लेकर प्राण तक सभी सनातन है। ऐसे में सनातन को समाप्त करने के लिए सार्वजनिक रुप से कही जा रही है। इस तरह के घृणा फैलाने वाले बयान की निंदा भी नहीं की जा रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के बयान देने वाले उदयनिधि के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय जन जागरण महासंघ के सह संस्थापक कृतिवास रथ ने कहा कि इस तरह के सनातन विरोधी बयान देने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जानी चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग सनातन को ही नहीं, बल्कि देश को समाप्त करने का सपना देख रहे हैं।