-
लोगों को बाहर निकलने से रोका गया
विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस को लेकर राजधानी भुवनेश्वर, कटक, भद्रक में शटडाउन के बाद आज पुरी में अचानक पुलिस की सक्रियता देखने को मिली. सुबह 11:00 बजे पुलिस हाथ में लाठी लेकर श्री मंदिर के पास उत्तर दिशा में स्थित लक्ष्मी बाजार, सब्जी मंडी, ग्रैंड रोड स्थित नगर पालिका सब्जी मंडी, बड़शंख स्थित सब्जी मंडी को तत्काल बंद करा दिया तथा 14 तारीख तक बंद रखने का निर्देश दिया.
रास्ते में जो भी आम जनता सब्जी और जरूरत के सामान लेने के लिए निकली थी, सबको पुलिस ने लाठी के सहारे खदेड़ दिया. इसके बाद तत्काल शहर के विभिन्न मुहल्लों में ऊंचे सायरन के साथ पुलिस पेट्रोलिंग वैन गश्त लगाते हुए गलियों की दुकानें बंद करा दी. मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों को पीटा. रास्ते में पैदल चल रहे लोगों को चेताया कि बाहर मत निकलो.
इस तरीके की पुलिस कार्रवाई को देखते हुए लोगों में दहशत देखने को मिला. बिना किसी घोषणा के इस तरह की घटना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई. लोगों को लगा कि शाम को सरकार की तरफ से शटडाउन को लेकर कोई घोषणा की जायेगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. इतना ही नहीं न तो जिलाधिकारी और ना ही पुलिस अधीक्षक की तरफ कोई घोषणा की गयी.
आज अचानक पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में अशांत का माहौल है. आम जनता किस तरीके से जरूरी के सामान खरीदेगी, इसे लेकर भी चिंता देखने को मिली है. इस दौरान पत्रकारों तथा मेडिकल से आने वाले मरीजों को भी पहचान पत्र व मेडिकल कागजात दिखाने के बाद भी कपाल मोचन मंदिर के पास नाकाबंदी में घंटों तक इंतजार करना पड़ा. पुलिस कर्मचारियों ने किसी की भी नहीं सुनी. इस बीच अचानक एक पुलिसकर्मी शादी पोशाक में अपनी मां के साथ आया तो पुलिस अधिकारियों ने अपना सहयोगी समझकर गेट खोला, जिससे वहां फंसे लोग भी निकले.