Home / Odisha / कटक में सड़क हादसे में दो की मौत, चार गंभीर

कटक में सड़क हादसे में दो की मौत, चार गंभीर

कटक। कटक जिले में एक ऑटो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में आठ महीने के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।

बताया गया है कि चालक सहित सात लोगों को लेकर एक ऑटो नरसिंहपुर-खुंटुनी राज्य राजमार्ग-65 पर जा रहा था, तभी टिगिरिया थानांतर्गत पंचगांव में भारत गैस के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

टक्कर से ऑटो पास ही मछली बेच रहे एक विक्रेता पर पलट गया। इस हादसे में उसे भी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे सहित उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य का इलाज चल रहा है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Share this news

About admin

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …