भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को जागा मिशन के तहत झुग्गियों में रहने वाले भूमिहीनों को जमीन का पट्टा प्रदान किया। आज के कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर, कटक, ब्रह्मपुर, संबलपुर व राउरकेला जैसे पांच शहरों के 875 झुग्गियों के लोगों को लैंड राइट सर्टिफिकेट प्रदान किया। भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्हें पट्टाप्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जागा मिशन के जरिए लैंड राइट सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद गरीब लोग स्वाभिमान के साथ जी सकेंगे। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रारंभ किये गये जागा मिशन के तहत अभी तक राज्य के विभिन्न शहरों के 1 लाख 70 हजार परिवारों ने नया पहचान प्राप्त किया है। यह केवल ओडिशा में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का ध्यान आकर्षिक करने में सफल हुआ है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
