-
भुवनेश्वर की सांसद ने साझा की फोटो
-
हमले के लिए हाथ में पत्थर और विरोध के लिए झंडे दिखे
-
मौजूदा हालात को लेकर बरसीं, कहा- मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनने के बजाय राजधर्म का निर्वाह करें
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर की लोकसभा सांसद तथा भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अपराजिता षाड़ंगी के एक ट्विट से ओडिशा की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा सांसद ने ट्विटकर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। बताया जा रहा है कि इस तस्वीर में मिशन शक्ति से जुड़ी महिलाएं हैं और उनके हाथ में पत्थर और विरोध के लिए काले झंडे हैं।
इस तस्वीर को साझा करते हुए भुवनेश्वर की सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने लिका है कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर राज्य सरकार मिशन शक्ति से जुड़ी महिलाओं को मेरे ऊपर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रही है। इसे लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर बरसी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनने के बजाय अपने राजधर्म का निर्वाह करें।
सांसद षाड़ंगी ने जिस फोटो को साझा किया है, उसमे देखा जा सकता है कि मिशन शक्ति की महिलाएं अपने हाथों में पत्थर व अंडे तथा काला झंडा पकड़ी हुईं हैं और पुलिस भी वहीं खड़ी है।