-
लॉक डाउन की अनदेखी, 42 के खिलाफ मामला
संबलपुर। धनुपाली पुलिस ने सोनापाली स्थित मरकज मस्जिद में छापामारकर वहांपर रह रहे 35 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। मस्जिद में उपस्थित लोग पुरी, सुंदरगढ़ एवं उत्तरप्रदेश के निवसी बताए गए हॅै। मिली जानकारी के अनुसार क्वरंटाइन में ही उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। संबलपुर पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान शहर में बेखौफ भ्रमण कर रहे 42 लोंगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपियों के खिलाफ बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी।
कुख्यात अपराधी बिटू एवं जूमन को पुलिस ने उठाया
संबलपुर। पुलिस की विशेष टीम ने कुंभारपाड़ा में औचक छापामारा और कुख्यात अपराधी बिटू उर्फ मौसिन अख्तर एवं मोहम्मद जूमन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक माउजर एवं गोली बरामद किया गया है। आरोपियों को एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया है, वहांपर उनसे गहन पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
