-
सामुदायिक संक्रमण की आशंका दूर हुई – मुख्य सचिव
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस को लेकर सामुदायिक संक्रमण की जो आशंका दिखाई दे रही थी, अब वह दूर हो गई है. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने यह बात कही. त्रिपाठी ने कहा कि भुवनेश्वर के सूर्यनगर इलाके में जो मरीज मिला था, उसकी बाहर की ट्रैवेल हिस्ट्री न होने के कारण आशंका व्यक्त की जा रही थी कि यह सामुदायिक संक्रमण का मामला हो सकता है.
इसी तरह बोमिखाल मामले में भी यही बात थी, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि सूर्यनगर इलाके का मामला कोलकाता से जुड़ा है तथा बोमिखाल का मामला भोपाल से जुड़ा है. कोलकाता व भोपाल से वायरस आया है. इस कारण सामुदायिक संक्रमण की आशंका अब नहीं रह गई है.