Home / Odisha / गंजाम में बीजद विधायक प्रदीप पाणिग्राही पर हमला, अंडे फेंके, हाथापाई
बीजद नेता की गाड़ी पर फेंके गए अंडे।

गंजाम में बीजद विधायक प्रदीप पाणिग्राही पर हमला, अंडे फेंके, हाथापाई

  • वीके पांडियन और प्रदीप पाणिग्राही का विरोध

  • भाजपा ने 5-टी सचिव के दौरे के खिलाफ किया प्रदर्शन

  • बीजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप पाणिग्राही के खिलाफ मोर्चा खोला, हाथापाई, वाहन पर अंडे फेंके

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में आज 5-टी सचिव वीके पांडियन और गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्राही के दौरे का विरोध किया गया। भाजपा ने पांडियन के दौरे का और बीजद कार्यकर्ताओं ने पाणिग्राही के दौरे का विरोध किया। विधायक पाणिग्राही को बीजद कार्यकर्ताओं ने लांजीपल्ली ओवरब्रिज के पास रोक लिया। विधायक और सत्ता पक्ष के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आरोप है कि बीजद के समर्थकों ने पाणिग्राही के साथ मारपीट की।

प्रदर्शन करते भाजपा के कार्यकर्ता

5-टी सचिव के आज गंजाम जिले के दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनिशी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। उनके दौरे पर अपनी आपत्ति जताते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले तौलिए लहराए। भाजपा के संगठन जिला घुमुसर के युवा मोर्चा के सचिव आलोक सतपथी की हिरासत के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने 5-टी सचिव के दौरे का कड़ा विरोध किया।

गंजाम में बीजद नेता का विरोध करते बीजद के कार्यकर्ता।

इधर, सुबह-सुबह पुलिस ने सतपथी को एहतियातन हिरासत में ले लिया था। उस समय वह बेगुनियापड़ा बाजार में थे। दूसरी ओर, गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्राही ने बीजद के नेतृत्व वाली सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि वह गंजाम जिले का दौरा करेंगे और अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार होगी।

पाणिग्राही ने कहा था कि मैं अब कनिशी बालाजी विद्यापीठ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो रहा हूं। कल मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार को अपने आज के कार्यक्रम के बारे में सूचित किया था। उन्होंने कहा कि

मुझे पता चला कि मुझे रोकने के लिए खुर्दा और कुछ अन्य स्थानों पर कुछ लोगों को तैनात किया गया है। अगर मेरे साथ कुछ भी बुरा होता है, तो मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, डीसीपी भुवनेश्वर और खुर्दा, ब्रह्मपुर और गंजाम के सभी एसपी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने 5-टी सचिव के दौरे से पहले कनिशी में 4,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि क्या कनिशी जैसी जगह पर 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने का कोई औचित्य है? ऐसी व्यवस्था क्यों? क्या मुख्यमंत्री वहां जा रहे हैं? मैं अब भी कह रहा हूं कि मैं हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री का स्वागत करूंगा, लेकिन एक अधिकारी के लिए इतनी बड़ी पुलिस बल की तैनाती हास्यास्पद है।

Share this news

About admin

Check Also

भरतपुर थाना मामले में न्यायिक आयोग ने हलफनामे मांगे

आयोग ने अधिसूचना जारी की शिकायतकर्ता, पुलिस और आम जनता समेत अन्य हितधारकों से खुले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *