-
कहा-भुवनेश्वर की एक लाख जनता की तरफ से थमाऊंगी जुर्माने की रसीद
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बेकाबू डेंगू को लेकर भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास को 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा। यह बातें भाजपा नेत्री सुनीति मुंड ने बीएमसी कार्यालय के समक्ष किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं। मुंड ने कहा कि बीएमसी की तरफ से हाल में जारी किए गए फरमान के अनुसार ओडिशा की राजधानी में एक लाख लोगों की तरफ से एक हजार रुपये करके जनता जुर्माना काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक लाख लोगों को रहने के लिए स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर सुलोचना दास विफल रहीं हैं। ऐसी स्थिति में एक लाख जनता के लिए एक हजार रुपये करके कुल 10 करोड़ रुपये का जुर्माना मेयर को भरना होगा। सुनीति मुंड ने कहा कि जल्द ही वह भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की तरफ से काटी गई जुर्माने की रशीद मेयर को सौंपेंगी और उम्मीद है कि मेयर अपने ही नगर निगम के फरमान का पालन करेंगी। उन्होंने कहा कि राजधानी को नंबर-1 सिटी बनाने का वादा पूरा करने में मेयर विफल रहीं हैं। आज हालात ऐसे हैं कि कई वार्डों को रेड जोन घोषित करने पड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में मेयर को पद छोड़नी चाहिए, क्योंकि उन्होंने यह बात नहीं पता है कि भुवनेश्वर में कम से नालों की सफाई नियमित होनी चाहिए। उन्होंने तंज कसा कि विफल ड्रोन प्रोजेक्ट को पुनः लागू करने से बेहतर होगा कि मच्छरों को मारने के लिए राफेल का प्रयोग करें। उन्होंने राजधानी में सफाई नहीं होने के कारण आज डेंगू विकराल रूप धारण कर चुका है। लोग मर रहे हैं और सरकार आंकड़ों को छुपाने का प्रयास कर रही है। मुंड ने कहा कि सरकार केवल कैपिटल अस्पताल का आंकड़ा साझा कर रही है, जबकि निजी क्लिनिक और निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
