-
लोगों की लापरवाही सतर्कता पर फेर सकती है पानी
विष्णु दत्त दास, पुरी
भगवान श्री जगन्नाथ जी की नगरी पुरी धाम अब चारों तरफ साफ-सुथरी देखने को मिल रही है. कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान शहर में सन्नाटा पसरा है, लेकिन लापरवाह लोगों को निकलना भी जारी है. प्रशासन सतर्क है. आज दूसरी बार जिला चिकित्सालय को अग्नि सेवाश्रम संस्था के दमकल कर्मचारियों ने पानी से सफाई की. कोरोना वार्ड, आइसोलेशन वार्ड साफ किये गये. पुरी नगरपालिका की तरफ से शहर के कुल 32 वार्डों की सफाई की मुहिम को तेज कर दिया गया है. आज प्रारंभिक स्तर पर चार वार्ड में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया गया. पुलिस दिनभर गलियों में लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. बावजूद इसके कई स्थानों पर लोग प्रशासन की बातों की अनदेखी करते हुए बाहर निकल रहे हैं. सब्जी मंडी, किराना दुकानों और दवा दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. यदि ऐसी भीड़ निकलती रही तो सफाई का कोई मतलब नहीं रहेगा. हालांकि पुलिस बल का प्रयोग कर वाहनों को जब्त कर रही है, लेकिन इसका भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति और कानून की अनदेखी करने वाले कोई बदमाश व्यक्ति के बारे में कोई सूचना देना चाहता है तो संयुक्त समन्वित केंद्र टाउन थाना में खुला है. 100 नंबर डायल करके आप सूचना दे सकते हैं. प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. प्रशासन ने कोरोना के विस्तार को रोकने में लोगों से सहयोग का आह्वान किया है.