-
भक्तों के लिए चार घंटे दर्शन पर रोक
भुवनेश्वर। महाप्रभु श्री जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के बनकलागी अनुष्ठान के लिए पुरी श्रीमंदिर बुधवार को चार घंटे के लिए बंद रहेगा। परिणामस्वरूप भक्तों को कल शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक देवी-देवताओं के दर्शन पर रोक रहेगी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अनुसार, भक्त रात 10 बजे के बाद दर्शन कर सकते हैं। भगवान जगन्नाथ की बनकलागी नीति या श्रीमुख श्रृंगार हिंदू माह श्रावण के शुक्ल पक्ष के 7वें दिन आयोजित किया जाता है। इस अनुष्ठान के दौरान देवताओं की मूर्तियों पर ताजा रंग लगाया जाता है। बानाका तैयार करने के लिए हिंगुला, हरितला, कस्तूरी, केशर जैसे प्राकृतिक रंगों और कैंथा के गोंद का उपयोग किया जाता है। परंपरा के अनुसार, दत्तामहापात्र सेवायत और खादीप्रसाद दैतापति सेवायत अनुष्ठान करते हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
