-
नियम उल्लंघन को लेकर गत 24 घंटों में 245 मामले पंजीकृत
-
भुवनेश्वर में बाहर निकलने वाले 45 लोगों को 14 दिनों के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा शनिवार रात 8 बजे से भुवनेश्वर, कटक व भद्रक शहर में शटडाउन शुरू हो गया है. अधिकांश लोगों से इसे व्यापक समर्थन मिला है. हालांकि शटडाउन को ध्यान में रखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शटडाउन के कारण लोग अपने ही घरों में बंद हैं और नहीं निकल रहे हैं, लाकडाउन की तरह कुछ लोग इस शटडाउन में भी निकले.
ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा है. भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने बताया कि पहले से ही यह स्पष्ट किया गया था कि शटडाउन काफी कड़ाई के साथ लागू होगा. आपातकालीन सेवा के अलावा किसी और को बाहर आने की इजाजत नहीं होगी. इसके बावजूद कुछ लोग निकले हैं. ऐसे 64 लोगों को पुलिस ने रोक कर रखा है तथा इसमें से 45 लोगों को 14 दिनों के क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसमें सहयोग दें और संक्रमण को रोकने के प्रयास में सहभागी बनें. जो भी बाहर निकलेगा, उसे 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि यह शट डाउन भुवनेश्वर नगर निगम के अधीन आने वाले समस्त इलाकों के साथ-साथ इसके आस-पास के 14 ग्राम पंचायतों में भी लागू है. भुवनेश्वर के निकट सुआघाई, शिशुपालगढ़, लिंगिपुर, रणसिंहपुर, अंधारुआ, जाँला, कलाराहांग, रघुनाथपुर, बरिमुंड, दारुठेंग, चंदका, धौली, तमांडो, सिजुआ, बालकाटी, प्रतापशासन, बालिअंता, जगन्नाथपुर, जटनी प्रधानशाही में लागू हैं. शट डाउन के समय जरुरी सेवा जैसे अस्पताल, पुलिस अग्निशमन, एबुलेंस, टेलीकाम, चिह्नित पेट्रोल पंप, माल परिवहन, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, कोविद-19 के लिए काम कर रहे काल सेंटर, जल आपूर्ति, सफाई, बिजली व मंजूरी प्राप्त दवाई दुकान खुली हैं. प्रत्येक थाना क्षेत्र में तीन दवाई दुकानें ही खुली हैं.
नियम उल्लंघन को लेकर गत 24 घंटों में 245 मामले पंजीकृत
कोरोना के संबंध में निर्देशों का उल्लंघन को लेकर राज्य में गत 24 घंटों में पूरे प्रदेश में कुल 245 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने ट्विट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें से 230 मामले लाकडाउन के उल्लंघन को लेकर है. इसी तरह क्वारेंटाइन उल्लघन को लेकर तीन मामले दर्ज किये गये हैं. इसके इलावा अन्य विषयों को लेकर 12 मामले दर्ज किये गये हैं.