Home / Odisha / निजामुद्दीन से लौटे लोग स्वेच्छा से दें अपनी जानकारी – सरकार

निजामुद्दीन से लौटे लोग स्वेच्छा से दें अपनी जानकारी – सरकार

  • तुरंत जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी की अपील

  • ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हुई


भुवनेश्वर. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने वालों में से तीन लोगों में करोना पोजिटिव पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है. अब राज्य सरकार ने अपील की है कि निजामुद्दीन से जुड़े लोग स्वयं से ही 104 पर फोन कर अपनी तथा अपने संपर्क में आने वालों के बारे में जानकारी प्रदान करें. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. इस ट्विट में कहा गया है कि इस मामले को लेकर घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई अन्य व्यक्ति इस तरह के लोगों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं तो वे भी 104 नंबर पर फोन कर उसकी जानकारी दे सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार, अभी तक निजामुद्दिन से जुड़े 28 लोगों के नमूनों की जांच की गई है, जिसमें 3 पोजिटिव आये हैं. यह मामले कटक, पुरी व जाजपुर के हैं.
इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी शनिवार को यह अपील की कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से लौटने वाले व्यक्ति तुरंत 104 में काल कर उनके बारे में जानकारी दें. डाक्टरों की सलाह मानने के साथ 24 घंटों के अंदर जांच के लिए आगे आयें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना मानवता का शत्रु है. उसे हराने के लिए सभी की सहयोग की आवश्यकता है. दिल्ली के निजामुद्दिन कार्यक्रम में शामिल लोगों को बिलंब नहीं करना चाहिए व जांच के लिए आगे आना चाहिए. इसमें देरी करने पर आपको और आपके परिवार के सदस्यों के प्रति असुविधा हो सकती है. आपके सहयोग से ही आपका परिवार व समाज का उपकार होगा. उन्होंने कहा कि केवल जागरुकता से ही कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है. कोरोना को डरने का कोई कारण नहीं है, लेकिन हमें सावधान होने की आवश्यकता है.
ओडिशा में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. राज्य सरकार के इस ट्विट के अनुसार, भुवनेश्वर के सूर्यनगर इलाके में पोजिटिव पाये गये व्यक्ति के साथ संपर्क में आने वाले सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें उनकी पत्नी, बेटी व उनके घर में किराये पर रहने वाले लोग भी शामिल हैं. इसी तरह भुवनेश्वर के बोमीखाल इलाके में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पुरी व जाजपुर में एक एक मामला सामने आया है. शुक्रवार को राज्य में कुल 282 नमूनों की जांच की गई, जिसमें आरएमआरसी में 237, एम्स में 25 व एससीबी में 20 नमूनों की जांच की गई. राज्य में कुल 1395 मामलों की जांच की गई है और इसमें कुल 20 पोजिटिव मामले सामने आये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *