-
अब तक दो मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
-
अब सिर्फ तीन है रोगियों की संख्या
-
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने मेडिकल टीम को दी बधाई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का पहला मरीज भी स्वस्थ्य होकर घर लौट गया है. यह जानकारी स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. इसका इलाज राजधानी स्थित कैपिटल अस्पताल में चल रहा था. विभाग ने कहा है कि इसकी कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. अब ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ तीन ही बची है.
उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर का रहने वाला यह युवक गत 6 मार्च को इटली से लौटा था. उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह 14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था. 33 साल का यह युवा इटली में शोधकर्ता है. गत छह मार्च को वह इटली से दिल्ली आया था. 12 मार्च को वह भुवनेश्वर पहुंचा. 13 मार्च को अपने स्वास्थ्य को लेकर एक निजी डाक्टर से उन्होंने परामर्श किया था. 14 को वह कैपिटल अस्पताल आकर भर्ती हुआ था. 15 की रात को उनके पाजिटिव होने की बात सामने आयी थी.
इससे पहले दो अप्रैल को कोरोना के दूसरे मरीज के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सारत इस मरीज के नमूने की परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी थी. इस कारण उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उल्लेखनीय है कि गत 19 मार्च को इस युवक कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. उसकी यूके की ट्रैवेल हिस्ट्री थी. इस सफलता पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने मेडिकल टीम को दी बधाई है. इस खबर से लोगों ने खुशी जतायी है.