लाकडाउन की वजह से जिलाधिकारी को सौंपा चेक
विष्णु दत्त दास, पुरी
पूरे विश्व में अभी कोरोना की मार से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए दान का दौर चल रहा है. इसी दौरान हमारे देश में भी इस दान के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लोगों से निवेदन किया है कि वह अपना योगदान दें. इस सूचना के प्राप्त होते ही भगवान जगन्नाथ मंदिर के दइतापति पुजारियों ने अपने नियोग की तरफ से 1,51000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री कोरोना कोष के लिए पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह को प्रदान किया. नियोग की तरफ से दुर्गा दास महापात्र, विनायक दास महापात्र, रामचंद्र दास महापात्र प्रमुखों ने पुरी जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय में पहुंचकर यह चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया. गौरतलब है लाकडाउन की वजह से भुवनेश्वर पहुंचकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को यह चेक देने की सुविधा ना होने की वजह से पुरी जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास यह चेक भेजने के लिए दिया गया.