-
जिला प्रशासन के आदेशानुसार लाॅकडाउन के नियमों का रखा गया विशेष ध्यान
प्रवेश द्वार पर ही सामाजिक दूरी बनाने के साथ खड़े नजर आए श्रृदालु
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर.
केंद्र एवं राज्य सरकार की लाकडाउन की घोषणा एवं अपील के मद्देनजर शहर के सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में बासंतिक नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में सन्नाटा छाया रहा। हर रोज इक्के दुक्के श्रृद्धालुओं को छोड़ कर अन्य भक्त अपने घरों में ही मां की नौ रूपों की पूजा अर्चना की। नवरात्रि के समापन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी सर्व प्रथम हवन पूर्णाहुति का आयोजन हुआ, जिसमें यजमान के रूप में किशोर गुप्ता,बजरंग केसरी एवं उनकी धर्मपत्नी सह गिरधारी गुप्ता उपस्थित थे और मंदिर के पुजारी जनार्दन पांडेय ने विधिवत हवन व पूर्णाहुति करवायी।
इस कार्यक्रम के बाद मां की आरती की गई। वहीं नौ कन्याओं को प्रसाद सेवन करवाने के बाद ही उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। महाअष्टमी की शाम महाआरती का आयोजन किया गया था। हर साल महाअष्टमी की महाआरती पर श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता था, लेकिन इस बार लाकडाउन के कारण मंदिर परिसर सुनसान दिखाई दिया। नवरात्रि के समापन अवसर पर मां के आलौकिक श्रृंगार रूप के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार का पट खोल दिया गया और सामाजिक दूरी बनाने के साथ दो दो भक्तों को मां के दर्शन करने के लिए छोड़ गया। इस मौके पर भी श्रृद्धालुओं की भारी कमी के कारण समापन अवसर पर भी मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उमेश शर्मा,नीरज अग्रवाल,अजय साहू, महेन्द्र अग्रवाल, पुजारी शैलेन्द्र पांडेय,जगतनारायण शर्मा,गिरधारी गुप्ता, मनोज साहू, सुशील तुलस्यान, ब्रिजेश अग्रवाल, अनील साहू, राजेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहकर इस पावन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के मद्देनजर रामनवमी कमेटी की ओर से इस बार रामनवमी शोभायात्रा सह अन्य जुड़े सभी कार्यक्रम का रद्द कर दिया गया है। हनुमान जी की एक छोटी प्रतिमा को रामनवमी के पावन अवसर के मद्देनजर बाबा तालाब स्थित मंदिर परिसर में विराजमान की गई। मौके पर आंनद एवं पुजारी मौजूद रहकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। वहीं इक्के दुक्के भक्त पूजा अर्चना करते हुए नजर आए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन शहर के हर कोने पर अपनी पैनी नजर लगाए हुए है।