Home / Odisha / फिर पुरी श्री मंदिर के नीलचक्र पर बैठा बाज

फिर पुरी श्री मंदिर के नीलचक्र पर बैठा बाज

  • पुरी में अशुभ संकेत मान रहे हैं लोग

  • पुरी श्री मंदिर में एक माह में दिखी तीसरी विलक्षण घटना

विष्णु दत्त दास, पुरी

भगवान जगन्नाथ जी के श्री मंदिर में नीलचक्र पर फिर से बाज पक्षी आज अपराह्न 5:00 बजे बैठा देखने को मिला. इससे पुरी में विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और आम जनता में एक आध्यात्मिक दहशत फैल गयी है. मान्यताओं का हवाला देते हुए जानकारों का कहना है कि यह लक्षण विश्व जगत के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि श्री मंदिर में कोई भी विलक्षण ओडिशा समेत पूरी दुनिया के लिए हानिकारक हो सकता है. लोगों का कहना है कि इसका प्रमाण कई बार सामने आ चुका है. एक माह में यह तीसरी विलक्षण देखने को मिला है. गौरतलब है कि 19 मार्च को एकादशी तिथि पर महाद्वीप प्रज्ज्वलन के समय श्री मंदिर नीलचक्र में बंधा ध्वज गिर गया था, जिससे उसमें आग लग गयी थी. इसके बाद 27 मार्च को बाज पक्षी नीलचक्र पर दिखाई दिया. आज फिर पवित्र श्री रामनवमी के मौके पर देशभर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, उसी दिन, उसी समय भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर के नीलचक्र पर बाज बैठा दिखा. इसे लोग अशुभ मान रहे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *