भुवनेश्वर. कोरोना के संबंधित नियम व गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में पिछले 24 घंटों में 245 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इसमें लाकडाउन के संबध में नियम तोड़ने को लेकर कुल 245 मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि होम क्वारेंटाइन के नियम को लेकर 6 मामले दर्ज किये गये हैं. कोविद-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में सात मामले दर्ज किये गये हैं. अफवाह फैलाने के मामले में एक तथा पुलिस के साथ विवाद करने को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं.