कटक. एंजेल वेलफेयर आर्गनाइजेशन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जारी रखते हुए बुधवार से सड़कों पर घूम रहे पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की है. एंजेल्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने बताया कि अभी लगातार कुछ दिनों तक कटक के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर गाय, सांढ, कुत्ता, बिल्ली, कौवा आदि के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. सुबह और शाम दो-दो घंटा कटक के विभिन्न जगहों में घूम कर पशुओं को आहार के रूप में भोजन कराया जा रहा है.
लाकडाउन के बाद जानवरों के लिए खाने पीने की व्यवस्था नहीं होने के कारण एंजल वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने निर्णय लिया कि जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक इन पशुओं को भोजन कराया जाएगा. एंजेल वेलफेयर आर्गनाइजेशन अपने सेवा कार्य के लिए कटक ही नहीं पूरे राज्य में जाना जाता है.
ठंड के मौसम में कंबल वितरण करना, गर्मी में शीतल पेयजल, शर्बत, छाछ आदि की व्यवस्था करना, गरीबों के बीच छाता वितरण करना, बरसात के मौसम में छाता के साथ-साथ रेनकोट वितरण करना, गांव तथा शहर के अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों के साथ खुशियां मनाना इनका मुख्य काम है.