-
सरकारी व गैरसरकारी स्तर पर नहीं हुआ कोई समारोह
-
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से मिलकर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने का किया आह्वान

भुवनेश्वर. ओडिशा का स्थापना दिवस जहां पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को नहीं मनाया गया. सरकारी स्तर पर या गैरसरकारी स्तर पर किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया गया. कोरोना के कारण लाकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हुआ. इस अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रताप ष़डंगी ने ट्विट कर लोगों को शुभकामनाएं दी. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओडिशा को एक समृद्ध व विकसित राज्य में परिवर्तित करने के लिए संकल्पबद्ध होना चाहिए तथा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि ओडिशा दिवस पर सभी का अभिनंदन. ओडिशा के लोग एकता, वीरता व स्वाभिमान के लिए परिचित हैं. वर्तमान में वीरता नहीं, बल्कि एकता व स्वाभिमान का प्रदर्शन करने का समय है. आइए कोरोना का मुकाबला करें व अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें.
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी शुभकामनाएं देते हुए ट्विट किया. उन्होंने कहा कि उत्कल दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक अभिनंदन. इस अवसर पर ओडिशा के गठन के कर्णधारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने ट्विट कर कहा कि भाषा के आधार पर पहला राज्य बने ओडिशा की स्थापना दिवस तथा उत्कल दिवस पर हार्दिक अभिनंदन.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
