-
कटक, जाजपुर और केंद्रापड़ा में एक-एक ही हुई शिनाख्त
-
एक लौटने वाला व्यक्ति समेत 17 एससीबी मेडिकल में भर्ती
-
अन्य दो परिवार के लोग क्वारेंटाइन में रखे गये
भुवनेश्वर. दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होकर ओडिशा लौटने वालों की तलाश तेज कर दी गयी है. अब तक कटक, जाजपुर और केंद्रापड़ा में एक-एक व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. कटक में लौटे वाले एक व्यक्ति समेत कुल 17 लोगों को एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ को जाजपुर और केंद्रपड़ा में क्वारेंटाइन किया गया है. तबलीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटने वाले कटक बक्सी बाजार पेंशन लेन के 40 साल के व्यक्ति समेत कुल 17 लोगों को जिला प्रशासन ने एससीबी मेडिकल में भर्ती किया है. पेंशन लेन का यह व्यक्ति पिछले 13 मार्च को सम्मेलन में हिस्सा लेने के पश्चात कटक लौटा था. वहां से लौटने के बावजूद उसने जिला प्रशासन और पुलिस को अवगत नहीं कराया और ना ही उसने राज्य सरकार की 104 नंबर हेल्पलाइन पर फोन कर अपना नाम पंजीकृत किया. उसने इस बारे में किसी से कुछ भी नहीं बताया तथा चुपचाप बैठा था. इस बारे में राष्ट्रीय मीडिया में खुलासा होने के पश्चात इस शख्स के बारे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को एंबुलेंस से उसके घर से एससीबी मेडिकल के स्वतंत्र कोरोना वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया.
कटक के उपजिलाधीश शुभ्रांशु मिश्रा ने पुलिस की मदद से उसे एससीबी में भेजने के साथ ही 13 मार्च से अब तक उसके संपर्क में आने वाले कुल अन्य 16 लोगों की पहचान के बाद उन्हें एससीबी मेडिकल में भर्ती कराया, जहां सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.
इधर, जाजपुर के जिलाधिकारी रंजन कुमार दास ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दिन इलाके में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने वाले एक व्यक्ति को जाजपुर जिले में पहचान की गई है. इस व्यक्ति को आउसोलेशन में रखा गया है. उसका स्वाब परीक्षण के लिए भेजा गया है. उसके परिवार के सदस्यों को भी होम क्वारेटांइन में रखा गया है.
केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने दिल्ली में हो रहे तबलीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटने वाले एक व्यक्ति की पहचान की है. उसे अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया है. उसके परिवार के लोगों को भी घर में क्वारेंटाइन किया गया है.