भुवनेश्वर. राज्य में चौथे कोरोना मामले की पुष्टि करने के कुछ घंटों बाद भद्रक जिले के रहने वाले मरीज की फोटो अपलोड करने और सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत टिप्पणी देने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह के एक मामले में बालेश्वर पुलिस ने सोशल मीडिया पर घातक वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में खिर थाना क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया. कृष्णापुर के युगल-शरत दास और विजय मल्लिक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इलाके में इस बीमारी के फैलने का दावा किया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
