-
महीने में दो बार बुधवार को होगी बनकलागी नीति
इण्डो एशियन टाइम्स, पुरी।
श्रीमंदिर प्रबंध समिति ने कल शुक्रवार को महीने में दो बार हर बुधवार को भगवान श्री जगन्नाथ की बनकलागी अनुष्ठान आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। यदि बुधवार को कोई विशेष अन्य अनुष्ठान होगा, तो यह नीति गुरुवार को आयोजित की जा सकती है। यह जानकारी पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने दी। इस अनुष्ठान को लेकर श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और श्रीमंदिर सेवायतों के बीच विवाद हो गया था।
श्रीमंदिर अधिकारों के रिकॉर्ड के अनुसार, अनुष्ठान महीने में कम से कम चार बार आयोजित किया जाना चाहिए, लेकिन एसजेटीए और दत्तामोहपात्र सेवायतों के बीच एक कथित विवाद के कारण अनुष्ठान में बाधा उत्पन्न हुई है।
सूत्रों ने कहा कि दत्तामोहपात्र सेवायत हर गुरुवार को अनुष्ठान आयोजित करने पर जोर देते रहते हैं, जबकि एसजेटीए इसे बुधवार को करने के लिए उत्सुक है। इसलिए विवाद है।
यहां उल्लेखनीय है कि भगवान श्री जगन्नाथ नीलाद्रिबिजे के बाद से अपने पारंपरिक साप्ताहिक बनकलागी (श्रृंगार) अनुष्ठान के बिना थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
