-
ग्राहक नदारद, गिरे भाव
कटक. कोरोना वायरस की मार बाजार पर ऐसी पड़ी कि दिन-प्रतिदिन सब्जी के भाव गिरने से व्यापारियों में उदासी छा गई है. लाकडाउन के बाद बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा सा छाया हुआ है. कुछ दिन पहले सोशियल डिस्टेंस मेंटेन को लेकर कटक प्रशासन द्वारा छतर बाजार सब्जी मंडी के व्यापारियों को बदामबाड़ी से लेकर लिंक रोड तक बैठाया जा रहा है, लेकिन खरीदारों के नहीं होने के कारण सब्जी के भाव गिरते जा रहे हैं.
एक सब्जी व्यापारी ने बताया कि अब सब्जी बेचकर घर का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. कई सब्जी व्यापारियों से हमारे संवाददाता ने जब बात की तो सभी ने एक ही बात कही कि जब से लाकडाउन की स्थिति उत्पन्न हुई है, तबसे सब्जी के भाव गिरते जा रहा है, जिसका एक मुख्य कारण यह भी है कि लोग डर के मारे घर से नहीं निकल रहे हैं. एक व्यापारी ने कहा कि सुबह 7:00 बजे के बाद ही सूरज की किरण इतनी तेज हो जाती है कि सब्जी बेचना मुश्किल हो जाता है, जिस कारण लोग मोलभाव करके जल्द से जल्द बाजार को समेटने में लग जाते हैं. करेला 20 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो, आलू 20 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, कटहल 20 रुपये किलो, बींस 20 रुपये किलो, कुम्हड़ा 15 रुपये किलो, हरी मिर्च 15 रुपये किलो एवं कई अन्य सब्जिया 10 से 20 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहीं हैं.