-
12 जिलों के 481 गांव प्रभावित
-
बारिश थमने के बाद होगा नुकसान का आंकलन
भुवनेश्वर। ओडिशा में डिप डिप्रेशन के कारण हुई भारी बारिश से एक मध्यम स्तर की बाढ़ की आशंका है। राज्य के मुख्य राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। राज्य 12 जिलों के 481 गांव प्रभावित हुए हैं। बारिश थमने के बाद नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट देने के लिए जिलाधिकारियों को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि महानदी में बाढ़ की आशंका के कारण सात जिलों में तैयारी है। विभिन्न जिलों में कुल 23 ओड्राफ, 8 एनडीआरएफ तथा 62 अग्निशमन विभाग की टीमों को तैनात किया गया है।
एसआरसी ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय पुलिस और जल संसाधन विभाग (डीओडब्ल्यूआर) के इंजीनियरों के सहयोग से कमजोर नदी तटबंधों पर 24×7 गश्त सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
इसके अलावा, अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निचले इलाकों से लोगों को निकालने और उन्हें रोशनी, शौचालय, पानी और भोजन की व्यवस्था के साथ सुरक्षित आश्रय भवनों में स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक मुंडली में महानदी नदी में लगभग 9 लाख क्यूसेक बाढ़ का पानी गुजरने की संभावना है। बाढ़ के पानी को जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और पुरी तक पहुंचने में लगभग 12 घंटे लगेंगे। इसलिए, इन तीन जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
