-
मृतकों में चार बच्चे भी शामिल
-
कानून मंत्री, स्थानीय विधायक और एसपी ने किया इलाके का दौरा
रायगड़ा। रायगड़ा जिले के कल्याणसिंगपुर ब्लॉक के उपरासाजा गांव में एक निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा सोमवार सुबह ढह जाने से चार बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे पुलिया के नीचे खेल रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि पुलिया पर सेंट्रिंग का काम दो महीने पहले किया गया था, लेकिन इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। हालांकि हादसे के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया था, लेकिन पुलिया के ढहने का कारण इलाके में लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन सेवा और पुलिस कर्मियों सहित एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम शुरू किया। इसके अलावा, ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ सारका, स्थानीय विधायक और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। रायगढ़ा विधायक मकरंद मुदुली ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सारका ने कहा कि पांच लोगों की मौत ने मुझे तोड़ दिया है। नियम के अनुसार, मृतक के परिवार के सदस्यों को आवश्यक मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
