भुवनेश्वर. राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर बालेश्वर के फुलाड़ी के पास खड़े एक ट्रक और कार में टक्कर होने से एक की मौत हो गयी है. मंगलवार तड़के हुए इस हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो जाने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है. मृतक व घायल का परिचय नहीं मिल पाया है, लेकिन दोनों बालेश्वर जिले रुपसा इलाके के बताये जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे दोनों कार के जरिये रुपसा से बालेश्वर आ रहे थे. तभी कार ने पीछे से वहां खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस कारण कार का ड्राइवर दबा रह गया. हादसे की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कटर के जरिये काटकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घायल व्यक्ति को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …