इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
डा संजय घोष भुवनेश्वर स्थित ट्रीपल आईटी के नए निदेशक के रुप में नियुक्त किए गए हैं। डा घोष को राज्यपाल तथा कुलाधिपति प्रोफेसर गणेशीलाल ने नियुक्ति दी है। वह पांच साल के लिए इस पद पर रहेंगे। डा आशीष घोष के पास 18 सालों का अध्यापन का अनुभव है। वर्तमान में वह कोलकाता के टेक्नालाजी इनोवेशन हब के प्रोफेसर व परियोजना निदेशक के रुप में कार्यरत हैं।