-
अभी तक उठाये गये आवश्यक कदमों को लेकर हुई चर्चा
-
हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक कुल 52 सौ फोन काल आए
भुवनेश्वर. लाकडाउन के कारण बाहर के राज्यों में फंसे रहने वाले ओडिशा के लोगों की स्थिति को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में अभी तक बाहर के राज्यों में फंसे लोगों को लेकर क्या-क्या किया गया है, उसके बारे में चर्चा की गई. बैठक के बाद राज्य के गृह सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख ओडिशा के लोग विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. विभिन्न स्थानों पर फंसे रहने व समस्या में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर अभी तक कुल 52 सौ फोन काल आ चुके हैं. विभिन्न राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और ये नोडल अधिकारी उन राज्यों के प्रशासन से संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता थी कि सौ से अधिक लोग एक साथ रहने वाले ओडिशा के लोगों के समूह को ढूंढना. ऐसे करीब 230 समूहों के साथ संपर्क हुआ है. उनके पास ठहरने की व्यवस्था. भोजन, दवाई आदि कैसे पहुंचायी जा सकेगी, इस पर ध्यान दिया जा रहा है. अभी तक 95 प्रतिशत मामलों में समाधान हो चुका है. उन लोगों ने स्वयं बताया है कि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गुजरात व मुंबई में सर्वाधिक लोग फंसे हुए हैं.