-
रुपानी के किया गुजरात में फंसे ओडिशा के लोगों का ख्याल रखने का आश्वासन
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन में गुजरात में फंसे रहने वाले ओडिशा के लोगों के संबंध में टेलीफोन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ बात की. इस दौरान रुपानी ने ऐसे लोगों के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर प्रधान को आश्वस्त किया. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्विट कर यह जानकारी दी. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि कोरोना महामारी के कारण फंसे ओडिशा के लोगों के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री रुपानी से टेलीफोन पर बात हुई है. इस दौरान मैंने लाकडाउन के कारण फंसे ओडिशा के श्रमिकों की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया. उन्होंने एक अन्य ट्विट में कहा कि रुपानी ने प्रवासी श्रमिकों के ठहरने, भोजन व सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वास्थ्य के संबंध में चिंता करने के साथ-साथ राज्य प्रशासन को निर्देश देने की बात कही है. गुजरात सरकार इस संबंध में ओडिशा सरकार के साथ संपर्क में रहने की बात ही है. साथ ही साथ ओडिशा के लोगों की देखभाल ठीक ढंग से किये जाने को लेकर रुपानी ने मुझे आश्वास्त किया है.