
कटक. कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जारी लाकडाउन में जरूरतमंदों की तरफ अखिल भारत गुजराती समाज (ओडिशा शाखा) एवं गुर्जर भारती, कटक ने मदद का हाथ बढ़ाया है. लाकडाउन से प्रभावित, भूखे, जरूरतमंदों की मदद के लिए डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस के कार्यालय में 200 पैकेट ब्रेड तथा सौ पैकेट चूड़ा तथा चीनी वितरण के लिए दिया गया. इस कार्य का संचालन गुर्जर भारती के रूपेश दोशी, दिनेश भाई पारेख, प्रतीक ठक्कर एवं अखिल भारत गुजराती समाज के मेहुल महेता और अश्विन सोनी के द्वारा किया गया. इस मदद के लिए डीसीपी कार्यालय ने आभार प्रकट किया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
