Home / Odisha / गजपित में मौत को मात देकर बच्चे जाते हैं विद्यालय

गजपित में मौत को मात देकर बच्चे जाते हैं विद्यालय

  • पुल के अभाव में उफनाई नदी करते हैं तैरकर पार

  • शिक्षक की मोटरसाइकिल पार कराते हैं ग्रामीण

  • लोगों की बार-बार की गुहार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं अधिकारी

गजपित। ओडिशा में समग्र विकास के दावों के बीच गजपति जिले के एक गांव में काफी संख्या में बच्चे मौत को मात देकर प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय जाते हैं। बारिश में उफानई नदी उनकी मुश्किलें बढ़ाती हैं, लेकिन हौसले और मजबूरियां बच्चों के साथ-साथ लोगों के तैरकर नदी पार करने के लिए मजबूर करती हैं। पुल नहीं होने के कारण तेज धारा में भी नदी को तैरकर पार करना उनके लिए मजबूरी है। इस गांव के बच्चे जब सुरक्षित लौटकर घर आते हैं, तो माता पिता को सुकून का सांस लेते हैं।

यह गांव गजपति जिले के आर उदयगिरि ब्लॉक में स्थित है और इसका नाम बड़पुर है। इस गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर घोड़ाहड़ा नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण घोड़ाहड़ा नदी उफान पर है। नदी पर पुल होने के कारण गांव अन्य इलाकों से पूरी तरह से कट गया है।

भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण गांव के लोग जलबंदी हो गए हैं। नतीजा यह है कि बच्चे खतरनाक तरीके से बाढ़ में बौराई नदी को तैरकर पार कर स्कूल जाते हैं। यहां तक कि ग्रामीण उफनती नदी के बीच शिक्षकों की बाइक भी ले जाते दिखे।

हर साल बरसात के मौसम में गांव में यह एक नियमित घटना है। हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से नदी पर पुल बनाने का अनुरोध किया था, लेकिन अनसुना कर दिया गया।

आर उदयगिरि के बीडीओ लारिमन खरसेल ने कहा कि हम ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हैं। उनके आवागमन के लिए नदी पर पुल आवश्यक है। ग्रामीणों की समस्या से कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं। हालांकि, वे इसे कोई महत्व नहीं दे रहे हैं।  मैं जल्द ही जिलाधिकारी को इस मुद्दे के बारे में सूचित करूंगा और उम्मीद है कि पुल के निर्माण के लिए धन मंजूर किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण

अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *