-
केंद्रापड़ा की एक महिला ने लगाया आरोप
-
कहा- क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत किफायती घर का लाभ दिलाने के लिए परोक्ष रूप से रखी घिनौनी मांग
केंद्रापड़ा। ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के आउल प्रखंड अंतर्गत डिमिरीपाल पंचायत इलाके में एक नेता ने कथिततौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभ दिलाने के नाम पर एक महिला से यौन संबंधों की मांग कर दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत सरकार की क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत एक किफायती घर का लाभ दिलाने के लिए इस नेता ने यह घिनौनी मांग की। महिला ने मीडिया से कहा कि नेता ने मुझसे कहा कि मैं आपकी समस्याओं को समझूंगा, अगर आप मेरी समस्याओं को समझती हैं। अधिकारी का यह संकेत महिला को परोक्ष रूप से यौन संबंधों की ओर इशारा करता है। पीड़ित महिला ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे घर से क्यों वंचित किया जा रहा है। उन्होंने मुझसे क्यों कहा कि तुम मेरी समस्या समझो, मैं तुम्हारी समस्या समझूंगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इससे उनका क्या मतलब है, हो सकता है कि वह यौन की तरफ या पैसे की ओर इशारा कर रहे हों।
महिला ने कहा कि मैंने उन्हें वोट दिया है, वे हमसे और क्या चाहते हैं। दूसरी ओर, कई अन्य वास्तविक लाभार्थियों ने संबंधित अधिकारियों पर उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस बीच कई लाभार्थियों ने इस योजना को लेकर कई आरोप लगाए हैं। भाजपा ने भी जिले के आउल प्रखंड की 34 पंचायतों में आवास आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया है।
इधर, आउल के बीडीओ दिव्येंदु दास ने मीडियो को दिए गए एक बयान में कहा है कि हम लाभार्थियों से शिकायत लिखने और अपनी आपबीती बताने का अनुरोध करते हैं, ताकि हम इस संबंध में जांच के बाद उचित कार्रवाई कर सकें।