-
समाज की सेवा करने व खुले मन से निर्णय करने के लिए संकल्प लें – धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। भारत को विश्व के नंबर एक अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्र बनाने के लिए हमारी युवा शक्ति को विलक्षण प्रतिभा का अधिकारी बनना होगा। इसके लिए साफ्टवेयर जैसे दो कोडिंग को अपने मन में रखना होगा। ये हैं ‘मैं जो कर रहा हूं वह समाज, देश व मानवता के लिए कर रहा हूं’ और दूसरा है’ हमें खुले मन से निर्णय लेना होगा’। इस तरह की दो बातें ध्यान में रखने पर आगामी दिनों में विकसित देश होने का भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। आज भुवनेश्वर स्थित रेलवे आडिटरियम में राष्ट्रीय रोजगार मेले के सातवें चरण में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं।
इस अवसर पर प्रधान ने भारत सरकार के सीबीआईसी, नालको, सेल, डाक विभाग, आईईटी, बैंक समूह, भारतीय रेल, भारतीय खाद्य निगम व अन्य संस्थानों में नियुक्ति पाने वाले 181 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
प्रधान ने इन युवाओं को शुभेच्छा व अभिनंदन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत विश्व का तीसरा ऊर्जा उपभोक्ता राष्ट्र बना है। भारत की तीन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनी है।
उन्होंने कहा कि आगामी 25 सालों के लिए भारत के बारे में कल्पना हमारे पास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनियुक्त युवा पीढ़ी को अमृत पीढ़ी में विकसित करने के लिए एक योद्धा के रुप में बताया है। भारत को आगे लेने के लिए हमें योजना बनानी पड़ेगी। शोध व नव सृजन को प्रोत्साहित करना होगा।