-
कहा- ओडिशा में मीडियाकर्मियों के लिए राज्य सरकार करे पैकेज की घोषणा
-
जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं चौथे स्तंभ के कर्मचारी
कटक. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश तथा कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सभी देशवासियों एवं राज्यवासियों से कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए घरों में स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी. वर्मा ने कहा कि कुछ महीनों की बात है सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों सरकारें समय रहते सतर्क होकर देश एवं राज्य हित में लॉकडाउन करके एक अच्छा कदम उठाया है. केंद्र की मोदी सरकार एवं ओडिशा के नवीन पटनायक सरकार के साथ पूरे राज्यवासी एवं देशवासी कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं तथा राज्यहित एवं देशहित के लिए उठाए गए सभी कारगर कदम को उनकी सहमति प्रदान की है. उन्होंने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी स्कूलों के बच्चों की दो माह की फीस के साथ-साथ सभी प्रकार की बिजली बिल, पानी बिल एवं दो माह का किराया माफ किया जाये. साथ ही मीडिया जो इन दिनों पूरे विश्व में संकट की घड़ी में अपना जो योगदान दे रही है,
सभी को राज्य सरकार अपनी तरफ से कुछ सहायता राशि प्रदान की जाये. मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. इसके तहत मीडियाकर्मी अपने जान को जोखिम में डालकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं तथा सरकार की योजनाओं को फैला रहे हैं. ऐसी स्थिति में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए राज्य सरकार से अनुरोध किया कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने चिकित्साकर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवरेज दिया है, उसी तर्ज पर राज्य भी कार्यरत सभी मीडियाकर्मियों के लिए राज्य सरकार भी एक पैकेज की घोषणा करे. साथ ही संकटग्रस्त छोटे एवं मझोले मीडिया संस्थानों को बचाने तथा इनके स्थाई एवं अस्थाई सभी कर्मचारियों को सीधे खाते में एक सहायता राशि प्रदान करने की जाये.