कटक। समाजसेवी नंदलाल सिंह ने अपनी बीजेडी आप्रवासी साम्मुख्य और कलिंगा एड फाउंडेशन टीम के साथ मां चौडेश्वरी अमावस्या और पवित्र श्रावण सोमवार के अवसर पर वेंकटेश्वर मंदिर, दीवान बाजार, तेलुगु स्ट्रीट, कटक में आयोजित भजन संध्या में एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेयर दान की है।
कार्यक्रम का आयोजन तेलुगु समाज द्वारा इसके अध्यक्ष के दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में और आई सुब्रमण्यम के संचालन में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां चौडेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ हुई और उसके बाद मनमोहक भजन संध्या हुई। अंत में पूज्य भक्त गण की उपस्थिति में टीम नंदलाल ने जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्ति मंगा राव जी को व्हीलचेयर दान की और साथ ही तेलुगु समाज की ओर से वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई। इस अवसर पर नंदलाल सिंह ने कटक के तेलुगु समाज विशेषकर युवाओं की योगदान की सराहना की जो सामाजिक कार्य के क्षेत्र में जबरदस्त कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पद्मश्री डी प्रकाश राव जी के कार्यों और विचारों को याद किया और कहा कि हमें महान इन महान व्यक्ति के नक्शेकदम पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता वाई चंडी प्रसाद और के भास्कर राव के निरंतर कार्य की भी सराहना की।
कार्यक्रम में राममूर्ति तिवारी, मुकेश सिंह, मनोज शर्मा, सुधाकर साही, सुभाष अग्रवाल, मो. सनाउल्लाह, मुकुंद सिन्हा, वाई संतोष, इंदु प्रसाद, गिरीश चंद्र प्रृष्टि, बी चैतन्य, वेंकट कोमन्ना, के रमेश, जी प्रसाद, बी जगा राव, दीपक पाणि, संतोष दास, अमिय कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Posted by: Desk, Indo Asian Times