-
आलू १५,प्याज २०, टमाटर २० एवं आटा ३० रुपए प्रति किलो
राजगांगपुर. कोरोना वायरस को लेकर की गई लाॅकडाउन की घोषणा के साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई। सभी सामग्रियों की दरों में बढ़ोतरी हुई। गरीब तबके के परिवार सह आम जनता को भी बढ़ी दरों से दिक्कतों का सामना करना पड़ा । हालांकि जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से सीमित समानों की दरों की सूची जारी की गई। इस कड़ी में शहर की सुप्रसिद्ध संस्था राजगांगपुर विकास परिषद ने मानवता का परिचय देते हुए मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला के बाहर सस्ती दरों में आलू, प्याज, टमाटर एवं आटा देने के लिए लाॅकडाउन के मद्देनजर एक अस्थाई काउंटर लगा दिया। विगत तीन दिनों से हर रोज इस काउंटर से सामग्री लेने के लिए लोगों की भीड़ अधिक उमड़ती हुई नजर आई है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक दूरी बनाने के मद्देनजर काउंटर के बाहर भी लोगों के बीच दूरियां बनाने के साथ लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सावधानी बरतने का संदेश भी देने की कोशिश की जा रही है। शहर के गणमान्य लोगों ने विकास परिषद की अनोखी दुकान एवं अनूठी पहल की सराहना कर रहे हैं।