-
स्कैन स्टील ने गरीब असहायों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
यह एक कटू सत्य है कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी के प्रकोप से भयभीत हैं. वहीं दूसरी ओर 21 दिनों की लाकडाउन की घोषणा का सबसे ज्यादा असर गरीब तबके के असहाय लोगों को पड़ रहा है। इस दौरान गरीब तबके के असहाय लोगों को भोजन पानी के लिए ढेर सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री सह पेयजल एवं साबून की मदद करने के लिए स्कैन स्टील लिमिटेड ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सहायता का हाथ बढ़ाया। स्कैन स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर विनय गोयल के नेतृत्व में कंपनी की एक टीम आज शहर के माटी गेट, डालमिया सीमेंट पार्किंग, बारुपाड़ा सहित अन्य आसपास के इलाके में जरुरतमंदों के बीच ४०० पैकेट भोजन, पानी बोतल, मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया. स्कैन स्टील लिमिटेड के कैंटिन प्रबंधक राजेश गुप्ता ने यह वितरण अपनी देखरेख में करवाया। इस मौके पर स्कैन स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर विनय गोयल, एसके नायक, एस बेहरा, मिनाज अहमद सह अन्य कंपनी के विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे। वहीं इस दौरान शहर के विधायक डॉ राजन एक्का भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और सहयोग करने में हाथ बढ़ाया।