-
मारवाड़ी हिंदी विद्यालय प्रांगण में चलेगा कैंप
-
तपती गर्मी में छाछ पिलायी
कटक. कटक मारवाड़ी समाज को प्रशासन की ओर से भात, दाल पूड़ी, सब्जी, पानी आदि खाद्य बनाने की अनुमति दी गई है. कटक शहर में मारवाड़ी समाज पहली ऐसी संस्था है, जिसे भोजन बनाकर प्रस्तुत करने का व नि:शुल्क वितरण करने की अनुमति दी गई है.
ज्ञात हो कि यह कैंप कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय प्रांगण में चलाने की अनुमति प्रशासन से मिली है. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज की ओर से दी गई है. कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन किया है कि तन-मन-धन से इस कार्य में अपना हाथ आगे बढ़ाएं ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कमजोर वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचाने में मदद मिल सके.
आज कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं ने इस भरी गर्मी में सतीचौरा, हाईकोर्ट, चौहट्टा घाट, दरगाह बाजार, चंडी रोड आदि में अनिल कुमार कमानी, विजय कुमार मोदी, अनिल कुमार अग्रवाल, तरुण चौधरी, पवन सेन, कालिया भाई, राजू मोहंती आदि कार्यकर्ताओं ने तपती गरम में राहगीरों को एवं पुलिसकर्मी को छाछ पिलाई. यह कार्यक्रम दो घंटे चला. तकरीबन डेढ़ सौ लीटर दही का मट्ठा बनाकर वितरित किया गया.