-
कहा-विभिन्न राज्यों में फंसे ओडिशा के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाये जा रहे हैं कदम
भुवनेश्वर. विभिन्न राज्यों में फंसे ओडिशा के लोगों की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी समेत पार्टी के प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये चर्चा की. इस अवसर पर प्रधान ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर अन्य प्रदेशों में ओडिशा के लोगों के रहने, भोजन व कोरोना को लेकर सतर्कता के लिए समस्याओं के समाधान करना जरुरी है.
प्रधान ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में फंसे ओडिशा के श्रमिकों की सूची व फोन नंबर तैयार कर उनसे संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय व केन्द्रीय मंत्री षड़ंगी के कार्यालय द्वारा उन राज्यों के प्रशासन व उन जिलों के जिला प्रशासन के साथ संपर्क किया जा रहा है तथा समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं.