-
कहा-समाजसेवा के नाम पर बंद हो फोटोग्राफी
-
अप्रवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं
-
मदद के लिए हर तरह से तैयार है सरकार
-
जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन
-
ओडिशा छोड़कर किसी भी मजदूर को जाने की आवश्यकता नहीं
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन में संकटग्रस्त लोगों की मजबूरियों को मजाक न बनाया जाये और समाजसेवा के नाम पर फोटोग्राफी कर उनकी इज्ज्त से खिलवाड़ न किया जाये. हर व्यक्ति का अपना एक आत्म सम्मान होता है. अंतर इतना है कि वह इस सयम संकट से जूझ रहा है और हम नहीं. यह बातें बीजद अप्रवासी सामुख्य के राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने कहीं.
साथ ही उन्होंने अप्रवासी लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि ओडिशा सरकार राज्य में रहने वाले हरएक व्यक्ति के लिए समान रूप से काम कर रही है. इसलिए अप्रवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आप की मदद के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अप्रवासी लोगों को लाकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो वे इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सरकार उनको पूरी तरह से मदद करेगी.
सिंह ने अप्रवासी दिहाड़ी मजदूरों से आह्वान किया कि उनको ओडिशा छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार आपके लिए भी काम कर रही है. ऐसे में किसी समस्या को लेकर आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. ओडिशा सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए सहायता पैकेज घोषित किया हुआ है. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है.
नंदलाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 21 दिनों तक अपने घर में रहने की अपील की है. ऐसे में किसी को भी घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश में जो लोग भी हैं चाहे वह किसी भी प्रदेश के हों उन सबकी जिम्मेदारी हमारी सरकार उठाएगी और देश के अन्य राज्यों में रहने वाले ओड़िया लोगों का भी ख्याल वहां की सरकार रखे.
इसके साथ ही सिंह ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को भी गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन गरीबों के बीच भोजन वितरण कर फोटोबाजी बंद होनी चाहिए. सेवा करें, भूखे को भोजन कराएं, मगर फोटो प्रदर्शनी नहीं. इससे गरीब लोगों के आत्मसम्मान पर ठेस पहुंचती है. समाज के लोगों से दिल से सेवा भाव से जुड़ने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से दिल्ली से गरीब व मजदूर वर्ग का पलायन हुआ है, वह देश के लिए ठीक नहीं है, जिस तरह की भीड़ लगी है, उसमें एक आदमी भी पाजिटिव होगा तो कइयों में बीमारी फैल सकती है. ऐसे में अन्य राज्यों से आकर ओडिशा में रहने वाले लोगों को कही जाने की कोई जरूरत नहीं है. वह सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 18003456703 पर संपर्क कर सकते हैं. सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.