
कटक. महामारी कोरोना की अफरातफरी के माहौल में भी देश का अग्रणी सेवा संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के युवा साथी अपने सामाजिक धर्म का निर्वहन करते हुए श्रीरामचंद्र भंज चिकित्सा संस्थान तथा महाविद्यालय के मरीजों तथा उनके परिचारकों में भोजन, मास्क तथा हस्त प्रक्षालक का वितरण किया. मंच के अशोक शर्मा ने यह सूचना प्रदान करते हुए बताया कि इस दौरान युवाओं ने स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचने के एहतियातन उपायों से अवगत कराते हुए एक जन जागरण अभियान भी चलाया. तत्पश्चात युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर फंसे हुए यात्रियों में भी भोजन, मास्क तथा हस्त प्रक्षालक का वितरित किया.
अध्यक्ष बजरंग चिमनका तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल की अगुवाई में मनीष मोदी, कैलाश पोद्दार, आदर्श बाणपुरिया, अंकुर भरालेवाला, माहिम कंदोई, राजेश अग्रवाल तथा अजय संतुका ने सहभागिता प्रदान की. युवा चन्दन बथवाल ने आपातकालीन स्थिति में एक मरीज के प्राण बचाने हेतु रक्तदान किया. अशोक शर्मा ने बताया कि विषम परिस्थितियों के बावजूद मंच के सेवा कार्य अनवरत जारी रहेंगे. मंच की तरफ से देश के सभी नागरिकों के करबद्ध अनुरोध किया गया है के वे अपने घरों में ही रहें तथा सामाजिक दूराव का पूर्ण रूप से पालन करें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
