-
जरूरत मंदों और पुलिसकर्मियों के बीच नास्ता-भोजन वितरित
कटक. कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के दौरान कटक मारवाड़ी समाज का सेवा कार्य जारी है. 27 मार्च से कोरोना वायरस को लेकर 21 दिन 14 अप्रैल तक के लाकडाउन में भी रमन बागड़िया, शरद सांगानेरिया, पप्पू शर्मा, दीपक काजरिया, संजय संतुका, सुमित, पवन सेन आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने लोगों में केवल मास्क ही नहीं बांटे, बल्कि इस संक्रमण काल में गरीब लोगों को, पुलिसकर्मियों को, स्वास्थ्य कर्मियों को, भोजन की व्यवस्था की.
आज सुबह से कार्यकर्ताओं ने मरकतनगर थाना फेज 1&2, लालबाग थाना तथा शिशु भवन के रोगी के परिजन, स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सुबह के नाश्ते में उपमा, बिस्कुट तथा दोपहर के भोजन में फुलका, सब्जी (संतुला) आचार का पाउच वितरित किया.
बताया जाता है कि यह कार्य आगामी 14 अप्रैल तक निरंतर जारी रहेगा. रविवार को सुबह बजे शिशु भवन मेडिकल के स्वास्थ्य कर्मी, लालबाग थाना, पुरी घाट थाना, दरघा बजार थाना, मरकत नगर थाना, बीडानासी थाना के पुलिसकर्मियों एवं रोगियों के परिजन के बीच फुलका, सब्जी, आचार वितरित किया जायेगा.
कटक मारवाड़ी समाज के कार्यकर्ताओं के साहस और लगन की भूरी-भूरी प्रशंसा अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने की. सुरेश भरालावाला, हेमंत अग्रवाल, समाज के गणमान्य बंधुओं ने कहा कि कार्यकर्ता अपने को सुरक्षित रखते हुए इस संकट की घड़ी में जो कार्य कर रहे हैं, वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं. इस आशय की सूचना कैलाश सांगानेरिया ने दी.